आबकारी विभाग की टीम ने मारा छापा, ओवर रेट दामों पर हो रही थी शराब बिक्री

महासमुंद:ओवर रेट पर शराब बेचने की शिकायत पर आबकारी विभाग के रायपुर उड़नदस्ता ने तुमगांव के गाड़ाघाट के कम्पोजिट शराब दुकान पर छापा मारा. जांच में शिकायत सही पाई गई है. टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, सुपरवाइजर 220 रुपए की शराब को 250 रुपए में बेच रहा था. इसकी शिकायत पर आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर पीएल साहू के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने छापा मारा

. शराब सुपरवाइजर ने शराब को ओवर रेट पर बेचने की बात को स्वीकार किया है. बताया जा रहा कि गाड़ाघाट शराब दुकान में 6 महीने से उपभोक्ताओं को बिल नही दिया जा रहा है. इससे पहले घोड़ारी में भी 10 दिन पहले देशी शराब दुकान में मिलावट करते पकड़ा गया था. इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है.

महासमुंद: TIME 24 NEWS
Powered by the Tomorrow.io Weather API

Read More Articles