महिला के अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी हो गई थी, अचानक पहुंची पुलिस, महिला का शव चिता से बाहर निकाला, जानिए क्या है वजह

UP/HEAD RANVIJAY SINGH की रिर्पोट

मैनपुरी. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक महिला का अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी हो गई थी. जैसे ही चिता पर आग लगाई तो अचानक पुलिस पहुंच गई और चिता से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए ले गई. बताया जा रहा है कि नाबालिग बेटी दीक्षा ने पुलिस को फोन करके अपनी मां की हत्या की सूचना दे दी थी.

घटना बरनाहल के बरहिया गांव की है, जहां महिला पिंकी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के मायके के लोग ससुरालवालों से उसकी मौत के बारे में पूछताछ करने पहुंचे. दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से अंतिम संस्कार की तैयारी की और महिला का शव श्मशान घाट पर ले जाकर जलाने की प्रक्रिया शुरू की. इसी बीच दीक्षा ने यह महसूस किया कि उसकी मां के साथ कुछ गलत हुआ है और उसने तुरंत पुलिस को फोन किया.

पति-पत्नी में होती थी लड़ाई

पुलिस मौके पर पहुंची और जलती चिता से पिंकी के शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दीक्षा ने आरोप लगाया कि उसकी मां के साथ उसके पिता और उनके साथियों ने कुछ किया है. पिंकी की शादी 2007 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं. दीक्षा ने बताया कि हाल के समय में उसकी मां और पिता के बीच अक्सर झगड़े होते थे, जिससे बच्चे भी परेशान थे.

उत्तर प्रदेश मैनपुरी TIIME 24 NEWS

पोस्टमार्टम से खुलेगा राज

पिंकी के मायके वाले अब ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं, जबकि पहले उन्होंने शव का अंतिम संस्कार करने की सहमति दी थी. फिलहाल, पिंकी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद हत्या की सही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

Read More Articles