पहली पत्नी की सहमति से पति ने रचाई दूसरी शादी, जैसा भी है, मेरा पति मेरा देवता है, इस वजह से सौतन को साथ रखने को हुई तैयार

by up/uk state head ranvijay singh

मऊ. देशभर में करवाचौथ (karvachauth 2024) का त्यौहार आने वाला है. इसमें महिलाएं अपने पति के लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. करवाचौथ के पहले यूपी के मऊ से हैरान करने वाली खबर आई है. यहां पर पति ने अपनी पत्नी के सामने ही मंदिर में दूसरी शादी रचा ली. बीते 4 से 5 वर्ष पहले युवक की पहली शादी हो चुकी है. अब युवक ने दूसरी शादी कर ली है.

मोहम्दाबाद गोहाना कोतवाली क्षेत्र हलीमाबाद गांव रहने वाले विनोद सोनकर ने बुधवार शाम मंदिर में पहली पत्नी की मौजूदगी में दूसरी शादी रचाई. जानकरी के मुताबिक पहली पत्नी से अभी तक बच्चा नहीं होने के कारण विनोद सोनकर ने शहीद चौराहा स्थित प्राचीन शिव मन्दिर में दूसरी शादी की है. दूसरी शादी करने लिए के लिए पहली पत्नी का पूरा समर्थन था. फिलहाल इस शादी से तीनों खुश हैं. शादी का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Read More Articles