बड़ी मात्रा में महुआ शराब का जखीरा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार, आबकारी विभाग की फिर बड़ी कार्रवाई

BY ATUL KUMAR BARI:तखतपुर: बिलासपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश के बाद एक्शन मोड में आए सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई कर रहे. गांव में आबकारी विभाग के छापे से हड़कंप मच गया है. आज फिर गनियारी क्षेत्र में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया गया.

 

269 लीटर कच्ची महुआ शराब और 1405 किलो से अधिक महुआ लहान का जखीरा बरामद किया गया है. इसे तस्कर गांव के बांधा और जमीन में जगह-जगह डिब्बे में भरकर छिपा रखे थे. बता दें कि लंबे समय से अवैध शराब का धंधा गनियारी में फल फूल रहा है. आबकारी विभाग ने महुआ शराब का जखीरा जब्त कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है.

269 लीटर कच्ची महुआ शराब time 24 news chattishgarh

Read More Articles