By Atul Kumar Bari
रेणुकूट के पिपरी थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप शुक्रवार को पुलिस ने बीफ बेचते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग थाने पर पहुंच गए।
घटना के बारे में समाजसेवी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 3:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास दो युवक बोरों में भरकर बछड़े का मांस बेच रहे हैं। जब वे मौके पर पहुंचे, तो पाया कि युवक बछड़े को काटकर उसका मांस बेच रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सुबह हिंडाल्को पेट्रोल पंप के पास एक घायल बछड़ा देखा था और उसे लाकर काट दिया।
कार्रवाई की कर हे मांग
विजय प्रताप सिंह ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद रेणुकूट चौकी प्रभारी राजेश चौबे मौके पर पहुंचे और दोनों आरोपियों—वीर शाह कुरैशी उर्फ मोनू और आकाश साहनी उर्फ पिंटू, को गिरफ्तार कर लिया।
घटना की जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों से जुड़े सैकड़ों लोग थाने पहुंच गए और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। विश्व हिंदू परिषद के नेता विजय सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि गोवंश की हत्या करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ पिपरी अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे और संगठनों को आश्वासन दिया कि आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि पिपरी पुलिस को गो मांस बेचने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।