बालोद। जिला मुख्यालय के आमापारा स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में शाम को उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल के पास के पेड़ से निकलकर मधुमक्खियों ने स्कूल से निकल रहे छात्रों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से 6 स्कूली बच्चे और एक टीचर और बच्चो को बचाते हुए एक मोहल्लेवासी घायल हो गए।
सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चो को घर भेजा गया। बच्चो की स्थिति सामान्य बताई गई। घायल एक मोहल्लावासी रूपेश कुमार यादव को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया जिसे डॉक्टरो के निगरानी में इलाज किया जा रहा है।
बताया जा रहा है युवक को मक्खियों ने ज्यादा काटा है। घटना के बाद मौके पर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली और घायल बच्चो का भी हाल जाना।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://time24news.co.in/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Video-2024-11-29-at-6.06.58-PM.mp4?_=3Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://time24news.co.in/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Video-2024-11-29-at-6.10.22-PM.mp4?_=4आरके श्रीमाली, अधीक्षक जिला अस्पताल बालोद