अशोक नगर: मध्य प्रदेश के अशोक नगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर हाथ काट लिया। इस दौरान मां की चीख सुनकर जब बच्चे पहुंचे तो खून से लथपथ सनी मां को देखकर उनकी आखें फटी की फटी रह गई। जिसके बाद आरोपी पति हाथ लेकर फरार हो गया। जिसके बाद बच्चे जैसे तैसे मां को अस्पताल लेकर पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।