कुल्‍हाड़ी से वारकर पति ने पत्नी का काटा हाथ

 

अशोक नगर: मध्य प्रदेश के अशोक नगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर हाथ काट लिया। इस दौरान मां की चीख सुनकर जब बच्चे पहुंचे तो खून से लथपथ सनी मां को देखकर उनकी आखें फटी की फटी रह गई। जिसके बाद आरोपी पति हाथ लेकर फरार हो गया। जिसके बाद बच्चे जैसे तैसे मां को अस्पताल लेकर पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

बता दें की यह घटना बरखेड़ी गांव में हुई महिला अपने पति कमल अहिरवार और चार बच्चों के साथ जगदंबा कॉलोनी में रह रही है. 16 साल पहले इनकी शादी हुई थी शुरुआत में तो सब ठीक-ठाक रहा लेकिन कुछ दिन बाद पति को लगने लगा कि उसकी पत्नी फोन पर किसी से बात करती है. इस बात को लेकर उनके बीच कई बार झगड़ा हुआ. इसी शक के चलते आरोपी पति ने इस वारदात को अंजाम दिया।

Read More Articles