रीवा में खुले बोरवेल में गिरा 6 वर्षीय मासूम, 15 घंटे से अधिक समय से रेस्क्यू जारी,पहुंची एनडीआरएफ की टीम

Madhya Prdesh :Rewa:जिले के जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिका गांव में शुक्रवार को देर दोपहर 6 वर्षीय मासूम खेलते समय खुले बोरबेल में जा गिरा। जिसकी सूचना आनंद फानन में पुलिस को दे दी गई। सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन बीमा के पर पहुंच गया जहां रेस्क्यू टीम को बुलाकर बच्चों को बचाने का प्रयास जारी कर दिया गया है। देर रात तक 37 फीट खुदाई होने के बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन टीम बच्चे तक नहीं पहुंच सकी है। पूरी रात चला रेस्क्यू ऑपरेशन, लेकिन बच्चे का सुराग नहीं लग सका। एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। रात भर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर ही रहे औऱ राहत कार्य जारी है। बच्चे के 55 फीट के आसपास फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

मयंक को बचाने के पहुंची एनडीआरएफ की बनारस टीम। मयंक को बचाने को लेकर लगातार रेस्क्यू जारी है। 15 घंटे से अधिक समय से रेस्क्यू जारी है।

Read More Articles