तेज रफ्तार कार ने पांच को हवा में उछाला

ग्वालियर। लश्कर के भीड़ भरे बाजार माधौगंज में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े एक परिवार को टक्कर मार दी। पूरा परिवार हवा में उछलकर सड़क पर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। फिर भागने के चक्कर में इनोवा चालक ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबाकर गति और बढ़ा दी। फिर दूसरी कार में टक्कर मारकर बिजली के खंभे से गाड़ी जा टकराई। इस हादसे में सास-बहू और नातिन सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार में शादी होने की वजह से पूरा परिवार खरीदारी करने आया था। घायलों को पहले जयारोग्य अस्पताल फिर निजी अस्पताल ले जाया गया। वृद्धा की हालत ज्यादा गंभीर है, क्योंकि उनके सिर में चोट लगी है।

Read More Articles