NUPUR: मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों को जीतने के लिए भाजपा ने पूरी रणनीति बना ली है….लोकसभा चुनाव के दौरान PM मोदी तीसरी बार चुनाव प्रचार के लिए मध्यप्रदेश पहुंचेंगे….
PM मोदी कल 14 अप्रैल को होशंगाबाद दौरे पर रहेंगे….जहां पिपरिया और सागर में जनसभा को संबोधित करेंगे….यहां से भाजपा ने प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी को मैदान में उतारा है…वह पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं….वहीं कांग्रेस ने तेंदूखेड़ा से पूर्व विधायक संजय शर्मा को मैदान में उतारा है….