केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे के पांचवें दिन भी निशाने पर रहे राहुल गांधी

राहुल गांधी ने वायानाड को अपना परिवार बताया स्मृति ईरानी।हमने लोगों का रंग बदलते देखा राहुल ने तो अपना परिवार ही बदल दिया,राहुल गांधी ने कहा वायानाड के लोग ज्यादा समझदार हैं…..राहुल गांधी अपने लिए चुनाव लड़ रहे हम अपनों के लिए लड़ रहे हैं।यह चुनाव अमेठी के संरक्षण विकास सरकारी योजनाओं का लाभ के लिए है।हमने किसानों को राशन किसान सम्मन निधि और तमाम योजनाएं दी।आपकी सांसद अमेठी की पहली सांसद बनी जिसे अपना घर बनवाया और यहां की वोटर भी बनी।हमने गांव में खड़े होकर नाली तक साफ करवाया है अब आप लोग आशीर्वाद दें।हम यहां आप लोगों का आशीर्वाद और समर्थन मांग रहे हैं।जो जमीन और जनता के विकास से जुड़ा है जनता उसे ही चुनेगी।यही संदेश अमेठी में 2019 में गया था 2024 में भी जाएगा।कौन सेवा भाव से राजनीति में आएगा स्मृति ईरानी।

Read More Articles