उत्तर प्रदेश में कल से होगी बारिश, ओले गिरने की भी आशंका, लखनऊ के लिए अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में मौसम अब करवट लेने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ का असर राज्य में पूरी तरह 14 से 15 तारीख के बीच दिखेगा. इस दौरान तेज आंधी और उसके साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान ओले गिरने की भी आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग ने लखनऊ के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के मुताबिक मध्य क्षोभमंडल में एक पश्चिमी विक्षोभ हवा का दबाव बना रहा है. इसका असर पूरे प्रदेश पर पड़ रहा है. इसे अरब सागर से पर्याप्त मात्रा में मिल रही नमी इसकी ताकत बढ़ा रही है. पहले लखनऊ और आसपास के जिलों में 11 से 12 तारीख में इसका असर होने का पूर्वानुमान था. हवा का रुख क्योंकि बार बार बदल रहा है इसलिए अब माना जा रहा है कि यह असर रविवार से सोमवार के बीच पड़ेगा.

Read More Articles