सपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी ने फिर से थामा भाजपा का दामन

पहले चरण के चुनाव से कुछ ही दिनों पहले सपा को बड़ा झटका लगा है. पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी ने सपा का साथ छोड़कर दोबारा बीजेपी का दामन थाम लिया हैलोकसभा चुनाव 2024 से पहले समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका लगा है. सपा नेता व पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी एक बार फिर से भाजपाई हो गए हैं. 16 अप्रैल को सैनी ने पार्टी का दामन थामा. भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने क्षेत्रीय कार्यालय में इसकी घोषणा की. आनन फानन में पार्टी ने मीडिया को बुलाकर पूर्व मंत्री सैनी और उनके समर्थकों के पार्टी ज्वाइन करने की घोषणा की. बता दें कि धर्म सिंह सैनी साल 2007 से 2012 तक बहुजन समाज पार्टी में थे जिसके बाद साल 2017 से 2022 तक वो भाजपा में रहे.

Read More Articles