अयोध्या: श्री राम जन्मोत्सव के मौके पर प्रभु श्री रामलला का तिलक सूर्य की किरणों से होगा. 12 बजकर 16 मिनट पर भगवान के मस्तक पर सूर्य किरणें तिलक करेंगी.

अयोध्या: श्री राम जन्मोत्सव के मौके पर बुधवार को अयोध्या राम मंदिर में प्रभु श्री रामलला का तिलक सूर्य की किरणों से होगा. 12 बजकर 16 मिनट पर भगवान के मस्तक पर सूर्य किरणें तिलक करेंगी……. रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक के लिए रूड़की के सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स बंगलुरु के वैज्ञानिकों ने तकनीकी व्यवस्था की है. बता दें कि 17 अप्रैल को …….रामलला 19 घंटे दर्शन देंगे. राम मंदिर के कपाट सुबह 3.30 बजे खुल जाएंगे. अभिषेक, श्रृंगार, आरती व दर्शन साथ-साथ होगा. जन्म आरती दोपहर 12 बजे होगी. भोग आरती 12.30 बजे होगी. …….12.50 बजे फिर दर्शन शुरू हो जाएंगे. संध्या आरती शाम को 6.15 बजे होगी. 10 मिनट के लिए दर्शन रोके जाएंगे और पर्दा लगेगा. शयन आरती भक्तों की भीड़ के अनुसार तय किया जाएगा……. रामनवमी  पर रामलला सोने, चांदी व रत्नों से जड़े पीले वस्त्र पहनेंगे. ये वस्त्र मशहूर डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने तैयार किए हैं. धर्म पथ, राम पथ, सरयू तट, राम की पैड़ी और मंदिर परिसर में हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जाएगी

Read More Articles