Amethi News:पिता से किया वादा निभाया अमेठी की बिटिया ने

अमेठी। वाराणसी में असिस्टेंट कमिश्नर GST के पद पर तैनात जान्हवी दूबे ने सिविल सेवा की परीक्षा पास कर पिता से किया अपना वादा पूरा करके दिखाया….. पांचवीं बार में सफलता मिलने के बाद जान्हवी दूबे का कहना है कि लक्ष्य तय करके प्रयास करिए, एक न एक दिन सफलता तो मिलनी ही है…… जरूरत है कि अपने लक्ष्य पर अडिग रहें। डटे रहें, आगे बढ़े। जिले के संग्रामपुर ब्लाॅक की ग्राम पंचायत बनवीरपुर निवासी सेवानिवृत्त राज्यकर के एडीशनल कमिश्नर एसआईबी उमाशंकर दुबे की बड़ी बेटी जान्हवी की इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई लखनऊ के सीएमएस में हुई। इसके बाद जान्हवी ने एनआईटी कुरूक्षेत्र से इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में बीटेक करने के बाद सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी। 2018 में यूपीपीसीएस की परीक्षा पास कर ली। वर्तमान में वह असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी वाराणसी के पद पर तैनात हैं।

Read More Articles