अमरोहा पुलिस का सराहनीय कार्य पुलिस ने 18 गायों को दिन नई जिंदगी 11तस्कर गिरफ्तार

BY ATUL KUMAR BARI:अमरोहा पुलिस की सतर्कता के चलते आज 18 गायों को नई जिंदगी मिली है। बड़े पैमाने पर गायों की तस्करी करने वाले सात शातिर तस्करो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है…. एसपी कुवंर अनुपम सिंह के निर्देश पर पुलिस लगातार रात को गस्त कर रही थी इसी दौरान पुलिस ने जब दो गाड़ियों को रोका और उनकी तलाशी ली तो तस्कर इधर-उधर भागने की कोशिश करने लगे जिस पर पुलिस ने 11 गौ तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया है …..और गाड़ी में भारी 18 गायों को बरामद कर उन्हें पशुशाला भेजा है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि गजरौला थाना क्षेत्र के गांव ख्यालीपुर में तस्करों ने एक दूध की डेरी खोल थी जिससे बैंकों से गायों के नाम पर लोन आसानी से हो जाता था।और फिर उन्हें उन गायों की को तस्करी कर उन्हें कर्नाटक राज्य में भेज देते थे। तस्कर काफी समय से इस काम को बैखौफ होकर अंजाम दे रहे थे, फिलहाल पुलिस के इस सराहनीय कार्य की चर्चा भी तारों चारों तरफ हो रही है

Read More Articles