बुरहानपुर। मुख्यालय से करीब 60 किमी दूर सुक्ता गांव के पास शिवाबाबा घाट में शनिवार दोपहर बारातियों से भरा वाहन खाई में गिर गया। जिससे वाहन में सवार दस में से 6 लोगों को चोट आई है। इनमें से तीन लोगों को गंभीर चोट आने के कारण प्राथमिक स्वासथ्य केंद्र धूलकोट से जिला अस्पताल भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। घाट की सड़क में गड्ढे होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया था….सभी घायल फोपनार मैथाखारी के रहने वाले हैं, जो धूलकोट के गंभीरपुरा बारात लेकर जा रहे थे….जिन गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमें जगन चौहान, मोतीलाल सरदार और नंदू सिंग निवासी मैथाखारी शामिल हैं।