चाय दुकान में लगी आग: गैस लीक होने की वजह से हुआ हादसा, झुलसा युवक

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक चाय दुकान में लगी भीषण आग…..  आग की चपेट में आने से दुकान संचालक झुलस गया।मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज जारी है।जानकारी के मुताबिक, घटना पीढ़ी चौराहे स्थित चाय दुकान की है। जहां देर शाम चाय बनाते समय गैस लीक होने से आग भड़क गई। जिसके चपेट में आने से दुकान संचालक संजय वालेचा बुरी तरह से झुलस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने समय रहते आग पर काबू पाया। इसके बाद उन्होंने दुकान संचालक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। गमीमत रही कि सिलेंडर ब्लास्ट नहीं हुआ, वरना बड़े हादसे को नकारा नहीं जा सकता था।

Read More Articles