वीजेपी का धुआंधार प्रचार: CM मोहन, VD शर्मा, शिवराज समेत ये दिग्गज भरेंगे हुंकार

BY ATUL KUMAR BARI :भोपाल।:मध्य प्रदेश में बीजेपी के दिग्गज दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के लिए धूआंधार प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में 22 अप्रैल को सीएम डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित कई दिग्गज चुनावी सभा में हुंकार भरेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल शाजापुर और उज्जैन के दौरे पर रहेंगे। सीएम सुबह 10.40 बजे शाजापुर पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी का नामांकन दाखिल कराएंगे। इसके बाद दोपहर 12.40 बजे उज्जैन पहुंचकर प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को नामांकन दाखिल में शामिल होंगे। जिसके बाद सीएम मोहन जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम शाम 7 बजे भोपाल में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर जनसंपर्क करेंगे।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा 22 अप्रैल को खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। वे दोपहर 2 बजे कटनी जिले के ग्राम लखापतेरी, दोपहर 2.15 बजे ग्राम जरवाही, दोपहर 2.30 बजे निवार मेन बाजार में नुक्कड़ सभा और जनसंपर्क करेंगे। इसके बाद वीडी शर्मा दोपहर 3.30 बजे ग्राम तखला और दोपहर 3.40 बजे ग्राम इमलिया में भी जनसंपर्क करेंगे। शाम 4.15 बजे वीडी शर्मा चावला चौक माधव नगर में जनसंपर्क, शाम 4.30 बजे सिंधु भवन में सामाजिक बैठक और शाम 5.30 बजे बस स्टैंड ऑडिटोरियम में नवमतदाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे वैश्य, पिछड़ा वर्ग, ब्राम्हण और जैन समाज की बैठकों में शामिल होंगे।

Read More Articles